बुलंदशहर के नुमाइश ग्राउंड स्थित निकुंज हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को किया संबोधित

बुलंदशहर के नुमाइश ग्राउंड स्थित निकुंज हाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को किया संबोधित
रिपोर्ट; अवनीश त्यागी
यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने बुलंदशहर के निवास ग्राउंड स्थित निकुंज हाल में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि बुलंदशहर, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की कर्मभूमि के होने के साथ महाभारत काल में भी इसका विशेष महत्व रहा है। प्रबुद्ध जनों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि “यूपी का मतलब है अनलिमिटेड पासीबिल्टी यानी असीमित संभावनाएं” इस बार फिर मोदी सरकार का नारा देते हुए प्रबुद्धजनों से अपील की कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकार्ड मतों से जिताकर उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करनी है, और उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 80 मनको की माला पहनाएंगे।