Noida Electricity Issue: बिजली कटौती से 1500 निवासी रहे परेशान

Noida Electricity Issue: बिजली कटौती से 1500 निवासी रहे परेशान
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज-3 सोसाइटी में बुधवार को बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। करीब 1500 परिवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण गंभीर परेशानियों से जूझते रहे। सुबह 11 बजे शुरू हुई समस्या दोपहर 2 बजे तक जारी रही। इसके बाद आधे घंटे के लिए बिजली आई, लेकिन शाम तक आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही।
सोसाइटी निवासी मृत्युंजय के अनुसार, लंबे समय से सोसाइटी में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है और लगातार बिजली कटौती ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। बार-बार बिजली आने-जाने से लोगों के रोजमर्रा के काम ठप हो गए। वहीं निवासी अंकित ने बताया कि लगातार ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या के चलते कई घरों में फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो चुके हैं।
निवासियों का आरोप है कि बिजली जाने पर सोसाइटी में डीजल जेनरेटर (DG) चलाया जाता है और इसके लिए लोगों से 27 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से शुल्क लिया जाता है, जो अत्यधिक है। लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली गुल रहने और महंगे DG चार्ज की वजह से सोसाइटी में रहना मुश्किल होता जा रहा है।





