उत्तर प्रदेशराज्य

MEMU Train Inauguration Baghpat: अश्विनी वैष्णव ने बड़ौत से दो मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

MEMU Train Inauguration Baghpat: अश्विनी वैष्णव ने बड़ौत से दो मेमू ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

रिपोर्ट: रवि डालमिया

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने 24 नवंबर 2025 को बड़ौत स्टेशन पर दिल्ली और शामली के बीच दो नई मेमू ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल, विधानसभा सदस्य कृष्ण पाल मालिक तथा बड़ौत नगर पालिका की चेयरपर्सन बबीता तोमर भी मौजूद रहे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय रेल यात्रियों की बेहतर सेवा के लिए लगातार प्रयासरत है। दिल्ली और शामली के बीच दो नई मेमू सेवाओं के शुरू होने से डेली पैसेंजर्स, छात्र, किसान और प्रोफेशनल्स को बेहतर मोबिलिटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। शामली-बागपत क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग आज इन दो नई मेमू ट्रेनों के उद्घाटन के साथ पूरी हो रही है, जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।

वैष्णव द्वारा दिल्ली-शामली खंड के दोहरीकरण की घोषणा के समय बड़ौत स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया। मंच पर उपस्थित नेताओं ने क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

अश्विनी वैष्णव ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद 5272 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए हैं, जो स्विट्जरलैंड के कुल रेल नेटवर्क के बराबर हैं। प्रदेश में रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन किया जा चुका है। इसके अलावा 1460 फ्लाईओवर और रोड अंडर ब्रिज बनाए गए हैं, 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए गए हैं, तथा 771 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

 

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button