उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चोरी की वारदात, 14 हजार रुपये और जेवरात चोरी, केस दर्ज

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्याम नगर में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर सोने की दो चेन, चांदी की चार पाजेब, आठ बिछुए, कीमती कपड़े व 14 हजार रुपये चोरी कर लिए। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव श्यामनगर के राजेंद्र सिंह ने बताया कि 22 नवंबर 2025 की रात वह अपने स्वजन के साथ घर पर सो रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे चोर घर के अंदर घुसे। चोरों ने कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर पीड़ित व उसके स्वजन को अंदर बंद कर दिया। इसके बाद चोर आराम से घर से दो सोने की चेन, चार चांदी की पाजेब, आठ चांदी के बिछुए, कीमती कपड़े, 14 हजार रुपये और अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी गया माल बरामद कर लिया जाएगा ¹।





