उत्तर प्रदेशराज्य

Noida Crime: नोएडा की बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी गैंग के 3 शातिरों को किया गिरफ्तार, 11 वाहन और अवैध हथियार बरामद

Noida Crime: नोएडा की बिसरख पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी गैंग के 3 शातिरों को किया गिरफ्तार, 11 वाहन और अवैध हथियार बरामद

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ थाना बिसरख पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय और बेहद शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों—विनय उर्फ छोटा राजा, विपिन उर्फ कलुआ और सुमित उर्फ नेपाली—को सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क से गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग पिछले कई महीनों से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने कुल 11 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 09 मोटरसाइकिल और 02 स्कूटी शामिल हैं।

इसके अलावा विनय और विपिन के कब्जे से दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बरामद सभी वाहन एनसीआर के विभिन्न थानों से चोरी किए गए थे और इनसे जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और आपराधिक गतिविधियों में लगातार शामिल रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गैंग की गिरफ्तारी से इंटर-डिस्ट्रिक्ट वाहन चोरी नेटवर्क की एक महत्वपूर्ण कड़ी टूट गई है, जिससे क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगेगी। बिसरख पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button