उत्तर प्रदेश : भक्ति में मस्ती के अनूठे संगम में पड़ाव डाल चुके श्रद्धालु, समुद्र के किनारे जैसा आनंद ले रहे भक्त

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में महाभारत कालीन खादर मेले में महिला बच्चों समेत कई लाख श्रद्धालु टैंट टंबू गाढ़कर पड़ाव डाल चुके हैं। मिनी कुंभ के रूप में विख्यात इस मेले में श्रद्धालु गंगा स्नान समेत विभिन्न अनुष्ठान करने के साथ ही मनमाने ढंग में सैर सपाटे जैसा लुत्फ भी उठा रहे हैं।
इस बार सदर सेक्टर में झूला सर्कस, नौटंकी, मौत का कुआं और काले जादू जैसे मनोरंजन के साधन शुरू हो गए हैं। इसके बावजूद मेले में पहुंच चुके श्रद्धालु गंगा स्नान समेत विभिन्न अनुष्ठान करते हुए अपनी मर्जी के अनुसार सैर सपाटे का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
गंगा नदी की जलधारा के बीच बने रेतीले टापू में पहुंचकर महिला बच्चों समेत हजारों श्रद्धालु वहां समुद्र के किनारे जैसा आनंद ले रहे हैं। टापू पर आने जाने के लिए कम जलधारा होने का आनंद ले रहे हैं। बच्चे बालू में घर बनाते हुए मेले में जमकर मौज मस्ती कर रहे हैं।
महिला भी गंगा स्नान और जरूरी कामकाज के बाद मौज मस्ती का आनंद ले रही हैं। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया है।





