उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साइबर ठगों की नई चाल, पार्ट-टाइम जॉब ऑफर देकर युवती से 3.98 लाख रुपये की ठगी

Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिपीवाड़ा निवासी युवती श्रुति गोयल को टेलीग्राम पर रेस्टोरेंट रिव्यू का पार्ट-टाइम जॉब ऑफर देकर ठगों ने करीब 3.98 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
श्रुति गोयल ने बताया कि 6 और 7 अक्टूबर को टेलीग्राम पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क किया। ठगों ने घर बैठे रेस्टोरेंट रिव्यू का आसान पार्ट-टाइम काम ऑफर किया, जिसमें अच्छी कमाई का लालच दिया। झांसे में आकर श्रुति ने काम स्वीकार कर लिया। इसके बाद ठगों ने झांसी में उनके बताए गए कई बैंक खातों में कुल 3.98 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पैसे भेजने के बाद ठगों का संपर्क पूरी तरह टूट गया, जिससे ठगी का खुलासा हुआ।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स, टेलीग्राम आईडी और अन्य प्लेटफॉर्म्स से आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। ऐसी ठगी के मामलों में अक्सर झांसी-मेरठ बेल्ट से जुड़े गिरोह सक्रिय रहते हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश करेंगे।





