उत्तर प्रदेश : कार्तिक अमावस्या पर गंगा में डुबकी लगाने उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने ब्रजघाट गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Hapur News : हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक अमावस्या के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और वैस्ट यूपी के जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने सोमवार को ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगा पुण्यार्जित किया।
गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब
अर्धरात्रि होने के बाद तीर्थनगरी में पहुंचे अधिकांश श्रद्धालु गंगा तट पर एकत्र हो गए थे, जहां प्रात:काल के शुभ मुहूर्त में हर-हर गंगे के जयकारों के बीच मोक्ष दायिनी में डुबकी लगाने का क्रम प्रारंभ हो गया, जो शाम करीब पांच बजे तक निरंतर चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने किया दान-पुण्य
श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत जलधारा में खड़े होकर वैदिक रीति रिवाज से स्नान किया। अधिकांश श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों को भोजन और दान देकर उनसे दिवंगत की आत्मशांति की प्रार्थना भी कराई।




