WBPSC Clerkship Result 2025: क्लर्कशिप परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
WBPSC Clerkship Result 2025: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप (भाग-I) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानें कटऑफ और आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें।

WBPSC Clerkship Result 2025: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप (भाग-I) परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जानें कटऑफ और आसान स्टेप्स में अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें।
WBPSC Clerkship Result 2025 जारी
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप (भाग-I) परीक्षा 2025 का परिणाम आज, 15 अक्टूबर 2025 को जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 89,821 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अब केवल पहले चयन की परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
WBPSC Clerkship Result 2025: परीक्षा की जानकारी
WBPSC क्लर्कशिप (भाग-I) परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2024 को पूरे राज्य में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 676 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
WBPSC Clerkship Result 2025: वर्ग अनुसार कट-ऑफ अंक
वर्ग | कट-ऑफ अंक |
---|---|
जनरल | 49 |
OBC-A | 48 |
OBC-B | 48 |
SC | 47 |
ST | 29 |
WBPSC Clerkship Result 2025 कैसे डाउनलोड करें
-
ऑफिशियल वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं।
-
होमपेज पर ‘क्लर्कशिप (भाग-I) परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
-
रिजल्ट PDF फॉर्म में स्क्रीन पर खुलेगा।
-
रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक करें।
-
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
दूसरे चरण की तैयारी
क्लर्कशिप भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा की तारीख आयोग द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी शुरू कर दें और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
Pankaj Dheer Died: ‘महाभारत’ में कर्ण निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन, सिनेमा जगत में मातम