दिल्ली
Delhi Electric Buses: दिल्ली की सड़कों पर उतरी 320 इलेक्ट्रिक बसें, एलजी और परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली की सड़कों पर उतरी 320 इलेक्ट्रिक बसें, एलजी और परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
DTC के बस बेड़े में 320 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल हुईं। इसी के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1970 हो गई है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि जनवरी 2022 से लेकर अब तक जो 1670 इलेक्ट्रिक बसें चल रही थीं, वो कुल 1 लाख 12 हजार किमी का सफर तय करके 91 हजार टन कार्बन डायऑक्साइड के उत्सर्जन को रोक चुकी हैं और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। DTC के बस बेड़े में अब CNG से चलने वाली करीब 3 हजार पुरानी बसें ही बाकी रह गई हैं। अगले साल अगस्त तक इन सारी बसों को भी फेजआउट कर दिया जाएगा और उनकी जगह नई इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी।