भारत

फसल के अवशेष जलाने पर पाबंदी फिर भी खुलेआम लगाई जा रही आग

फसल के अवशेष जलाने पर पाबंदी फिर भी खुलेआम लगाई जा रही आग

अमर सैनी

नोएडा। चूहड़पुर गांव के पास सुबह 20 बीघा से अधिक जमीन पर फसल के अवशेष जलाए जाने के बाद ग्रेटर नोएडा का वायु प्रदूषण रेड जोन में चला गया और देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। एनजीटी ने पराली जलाने पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी जिले में खुलेआम पराली जलाई जा रही है। हाल ही में दादरी और नोएडा क्षेत्र में पराली जलाई गई थी।
मंगलवार को ग्रेनो का एक्यूआई 340 रहा। जबकि नोएडा का एक्यूआई 319 रहा। एनसीआर में दिल्ली का 302 और फरीदाबाद का 303 एक्यूआई रहा है। गर्मी में भी वायु प्रदूषण रेड जोन में पहुंचने से पर्यावरणविद व निवासी परेशान हैं। यूपीपीसीबी क्षेत्रीय अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि पराली जलाने की जानकारी मिली है। इस संबंध में संबंधित एसडीएम को कार्रवाई करनी है। एसडीएम को पत्र लिखा गया है। वहीं कृषि विभाग को भी इस पर नजर रखनी है। किसानों को जागरूक करना है।
विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button