उत्तर प्रदेशभारत

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: एसओपी से खेल सुविधाएं ट्रैक पर लगाने की तैयारी

 उत्तर प्रदेश, नोएडा: एसओपी से खेल सुविधाएं ट्रैक पर लगाने की तैयारी

अजीत कुमार
 उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा स्टेडियम में अलग-थलग पड़ी खेल सुविधाओं के संचालन के एक नियम होंगे। प्राधिकरण स्टेडियम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार कराएगा। इसमें हर एक खेल सुविधा से जुड़े बड़े आयोजन-संचालन का जिम्मा पाने वाली एजेंसी को कराने होंगे। खेल सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा शहर के खिलाड़ियों को मिले, इसके लिए व्यवस्था विकसित करनी होगी।
नोएडा स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम, शूटिंग रेंज के अलावा 15 खेल सुविधाएं थीं। इन खेल सुविधाओं का संचालन नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट के जरिये होता है। कई साल पहले इनके संचालन के लिए एजेंसियों का चयन हुआ था। कुछ एजेंसियों ने समय पूरा होने के बाद खेल सुविधाओं को छोड़ दिया। कुछ ने समय बढ़वाया है। मौजूदा समय में फुटबॉल, क्रिकेट नेट्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, स्केटिंग, लॉन टेनिस, गोल्फ का संचालन हो रहा है। स्कवैश, डांस एंड एरोबिक्स, योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, कुश्ती, एथलेटिक्स एंड फिटनेस का संचालन नहीं हो रहा है। अब प्राधिकरण की तैयारी इन सभी खेल सुविधाओं के लिए एक एसओपी तैयार करने की है।

छह खेल सुविधाओं के लिए टेंडर जल्द
नोएडा प्राधिकरण की तैयारी जुलाई में स्टेडियम की 6 खेल सुविधाओं के संचालन केलिए एजेंसी चयन का टेंडर जारी करने का है। इसके लिए प्राधिकरण में दो बैठकें भी हो चुकी हैं। रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर प्राधिकरण एजेंसियों से आवेदन मांगेगा। सूत्रों के मुताबिक, विचार इस पर भी किया जा रहा है कि इन खेल सुविधाओं के संचालन की जिम्मेदारी किसी बड़ी व एक एजेंसी को टेंडर के जरिये दिया जाए। इससे एजेंसी की जवाबदेही तय होगी। अलग-अलग खेल सुविधा व एजेंसी की निगरानी भी नहीं करनी होगी। जिन खेल सुविधाओं के लिए टेंडर जारी होना है उनमें तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्केटिंग, जिम शामिल है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button