
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सिरफिरे ने शादी से इनकार करने पर युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती का मोबाइल नंबर भी डेटिंग साइट ऐप पर डाला दिया। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को आइटीबीपी में सिपाही बताया है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक कस्बे में संचालित जन सुविधा केंद्र पर काम करने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की कि उसकी दोस्ती मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से दिलीप शेखावत से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और बात शादी करने तक पहुंच गई। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि दिलीप की संगत गलत है। वह कई गलत गतिविधियों में संलिप्त है। इस वजह से युवती ने दिलीप से शादी करने से इनकार कर दिया। यह बात आरोपी दिलीप को नागवार गुजरी और उसने युवती का फोटो अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खुद को आइटीबीपी में सिपाही बताया था। पुलिस ने उसकी नौकरी के सत्यापन के लिए आइटीबीपी को पत्र भेजा है।