Delhi: विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में खराब टॉयलेट सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में खराब टॉयलेट सुविधाओं को लेकर दिल्ली सरकार को घेरा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गीता कॉलोनी इलाके की सफेदा झुग्गी बस्ती में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं से बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सफेदा झुग्गी बस्ती समेत आसपास की बस्तियों के लिए बनाए गए टॉयलेट की हालत बेहद खराब है। इन शौचालयों में न तो गेट हैं और न ही साफ-सफाई का कोई ध्यान रखा गया है। खासकर महिला शौचालय का गेट टूट चुका है और टॉयलेट सीट इतनी गंदी है कि वह नजर तक नहीं आती।
गुप्ता ने कहा कि स्थानीय महिलाओं का कहना है कि टॉयलेट की सफाई बहुत खराब है, और सीवर ओवरफ्लो हो जाता है। साथ ही, टॉयलेट का मोटर अक्सर खराब हो जाता है, जिससे सुधार में कई दिन लग जाते हैं, और इस दौरान उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। फ्री बिजली और पानी का दावा करने वाली सरकार झुग्गी बस्तियों में ठीक से शौचालय तक नहीं बना पाई है, जिससे लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार को शर्म आनी चाहिए, और कहा कि इस स्थिति को बदलने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।