Noida Crime: नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, टैक्सी चालक बना मास्टरमाइंड, कबाड़ी भी शामिल

Noida Crime: नोएडा में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, टैक्सी चालक बना मास्टरमाइंड, कबाड़ी भी शामिल
रिपोर्ट: अमर सैनी
एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सक्रिय रूप से काम करते हुए एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह की कार्यशैली और संरचना ने पुलिस को भी चौंका दिया है, क्योंकि इसमें टैक्सी चालक से लेकर कबाड़ी तक शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, इस गैंग का मास्टरमाइंड पेशे से टैक्सी चालक है, जो नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सफर के दौरान संभावित टारगेट्स की रेकी करता था। पूरी योजना बहुत सुनियोजित तरीके से बनाई जाती थी, जिसमें चोरी के लिए स्थान, समय और वाहन का चुनाव बारीकी से किया जाता था। आरोपी गिरोह शहर की व्यस्त गलियों और मार्केट क्षेत्रों को प्राथमिकता देते थे, जहां चुपचाप गाड़ी गायब कर दी जाती थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो इको गाड़ियाँ, वाहन के टायर और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह खासतौर पर इको मॉडल की गाड़ियों को निशाना बनाता था, क्योंकि इन्हें आसानी से कबाड़ी के जरिये ठिकाने लगाया जा सकता था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस गैंग में एक कबाड़ी भी सक्रिय रूप से शामिल था, जो चोरी की गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए आगे बेचने में माहिर था। यह कबाड़ी न सिर्फ चोरी की गाड़ियों की पहचान मिटाता था, बल्कि उन्हें वैध बताकर बाजार में खपाने का नेटवर्क भी संभालता था।
पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित खरीददारों की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है और आने वाले दिनों में इस केस से कई और खुलासे संभव हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।