राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : कृष्ण भक्त रसखान के समाधि स्थल पर फिर देखने को मिलेंगे सांझी के अदभुत रंग

Mathura News (सौरभ) : उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बैनरतले 17 सितंबर से होगा सांझी महोत्सव का आयोजन मथुरा में किया जाएगा। इस महोत्सव में कृष्ण भक्त रसखान के समाधि स्थल पर सांझी के अदभुत रंग देखने को मिलेंगे। पांच दिवसीय सांझी महोत्सव का आयोजन रमणरेती महावन स्थित रसखान समाधि स्थल पर होने जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आ रहे कलाकार अपनी सांझी कला का प्रदर्शन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय के सहयोग से इस परम्परागत आयोजन में विभिन्न कलाकार अपनी सांझी कला का प्रदर्शन करेंगे। 17 से 21 सितंबर तक पूर्वाहन 11 बजे से शाम पांच बजे तक सांझी कला देखने को मिलेगी, जिसमें कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

सांझी प्रदर्शन के पश्चात शाम पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें भजन, कथक, ब्रज भाषा कवि सम्मेलन, राधाचरण का गायन, सांझी नौटंकी मंचन और लोक गीत जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। इस महोत्सव का उद्देश्य सांझी कला को बढ़ावा देना और लोगों को इसकी महत्ता से अवगत कराना है।

Related Articles

Back to top button