उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कॉलेज में सहपाठियों ने छात्र के सिर पर कुर्सी मारी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कॉलेज में सहपाठियों ने छात्र के सिर पर कुर्सी मारी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित निजी कॉलेज में सहपाठियों ने छात्र के सिर पर कुर्सी मारी दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। घायल छात्र के भाई की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा पर्थला गांव का रहने वाला कृष्ण एक निजी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने बताया कि कृष्ण बुधवार को घर से कॉलेज गया था। कॉलेज में साथी छात्रों ने उसे बुरी तरह पीटा। लोहे की कुर्सी से सिर पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।

घटना की सूचना पर परिवार के लोग कॉलेज पहुंचे और सुरक्षाकर्मी की मदद से उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में घायल छात्र के भाई बहादुर ने आरोपी छात्र लक्की, कुणाल, अभिषेक लकी तनवर, मोहम्मद सोहेल और योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button