उत्तर प्रदेश, नोएडा: ईडीसी के सामने रखा गया पुश्ता एलिवेटेड का रोडमैप
उत्तर प्रदेश, नोएडा: एच घोषित करवाया जाए, एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी मिलेगी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा पुश्ता रोड पर एलिवेटेड बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने एक कदम और बढ़ा दिया है। हाल ही में औद्योगिक अवस्थापन आयुक्त (आईडीसी) ने प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में प्राधिकरण ने उनके समक्ष पुश्ता रोड पर एलिवेटेड परियोजना की पूरी जानकारी साझा की है।
बैठक में बताया गया कि इस रोड के बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली और नोएडा से सीधे कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इसके अलावा नोएडा एक्सप्रेस वे ट्रैफिक भार कम हो जाएगा। जो वर्तमान में रोजाना 10 लाख वाहनों का आकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में यहां अक्सर जाम की संभावना बनी रहती है। हालांकि प्राधिकरण पहले भी इस प्रस्ताव को शासन स्तर पर चर्चा कर चुका है। अब आईडीसी से परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। उम्मीद है नवंबर तक सिचाई विभाग और शासन इस पर बड़ा कदन उठा सकता है।
इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने पुश्ता एलिवेटेड की जानकारी मांगी थी। जिसमें निर्माण की लोकेशन , जरूरत , प्राथमिक डिजाइन और कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी मांगी गई थी। ये जानकारी उनको भेजी जा चुकी है। प्राधिकरण ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर बनाई जाने वाली रिपोर्ट को शासन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाइवे को भेजेगा। जिससे इस रोड को एनएच घोषित किया जा सके। एक बार एनएच घोषित होने के बाद इसका निर्माण एनएचएआई कराएगा।
बोर्ड में जो योजना पास की गई
नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड ने यमुना पुश्ता पर एलिवेटेड का निर्माण यूपीडा से कराने का निर्णय लिया गया था। निर्माण में जितना भी खर्च आएगा उसका वहन नोएडा , ग्रेटरनोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण करेगा। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। पहले ये एक्सप्रेस 6 लेन का एलिवेटेड और आठ लेन ऑन ग्राउंड बनाया जाना था। लेकिन अब इसे सिर्फ एलिवेटेड ही बनाया जाएगा। हालांकि अब सिंचाई विभाग की एनओसी का इंतजार है। इसके मिलते ही एनएएच घोषित कराया जाएगा।
एयरपोर्ट की दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी
दरअसल ये एक्सप्रेस वे छह लेन एलिवेटेड होगा। ये ओखला बैराज से हिंडन यमुना होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे तक जाएगा। ये नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए दिल्ली से सीधे कनेक्टिविटी भी होगी। इसका फायदा तीनों प्राधिकरण नोएडा , ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे को होगा। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम ने बताया कि बोर्ड में चर्चा के बाद जो भी निर्णय आया है उसका उसका पालन किया जाएगा। ये लिंक ट्रैफिक लोड को देखते हुए बहुत अहम है।