उत्तर प्रदेश, नोएडा: सचिन पायलट प्रधानमंत्री , गृहमंत्री और भाजपा पर बरसे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सचिन पायलट प्रधानमंत्री , गृहमंत्री और भाजपा पर बरसे
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को नोएडा के सेक्टर-52 पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के नेताओं के साथ मीडिया के सवालों के जवाब दिए।राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि “संसद सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने अपने भाषण में बाबा साहब का अपमान किया है। इस बयान से सभी आहत हैं। देश के प्रधान मंत्री हो, गृह मंत्री या भाजपा उन्हें सविधान से कोई मतलब नहीं है। बाबा साहब को जानबूझ कर अपमानित किया गया। इसलिए न सिर्फ गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अंबेडगर जी को मान सम्मान के साथ देखते है। उनके खिलाफ गृह मंत्री ने जो बोला उनको अपमानित किया गया। मैं ये बात इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि हम विपक्ष में है। लेकिन संसद के अंदर देश के गृह मंत्री इस बात को बोलते है। उनको पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी। ऐसा पहली बार नहीं है। बहुत सोच समझकर उस संविधान को चोट की गई जो देश के गरीब, आदिवासी , वंचित लोगों को संरक्षण देती है। वो संविधान जो देश का सबसे बड़ा ग्रंथ है। जानबूझकर उसकी अवमानना की गई। अंबेडकर जी के खिलाफ जो बोला गया उससे पूरा देश आक्रोषित है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लंबे अर्से से बोल रही इन लोगों को न तो संविधान की परवाह है और न ही संविधान में जो भावना अंबेडकर जी ने पेश की है उसकी परवाह है। आज गृह मंत्री ने जो शब्दों का प्रयोग किया है जो अपमान किया है। उनके इस बयान से देश का हर व्यक्ति आज आक्रोशित है। भाजपा की ओर से धक्कामुक्की और मारपीट का जो आरोप लगाया गया है वो अशोभनीय है।
संसद में किया गया ड्रामा
देश की संसद में आज से पहले कभी नहीं देखा की बल प्रयोग किया गया। मुझे बड़ा खेद है, जो ड्रामा किया गया। कोई भाजपा के सांसद गिर रहे है। अस्पताल में भर्ती हो रहे है। कोई आईसीयू में है फिर उनको प्रधानमंत्री फोन कर रहे है। जब चोट लगी तो घाव नहीं थे अस्पताल पहुंचे तो बड़ी बड़ी पट्टियां लगा ली। ये सब इसलिए किया गया क्योंकि गृह मंत्री के ऊपर जो लोगों का गुस्सा था उसे डायवर्ट किया जा सके।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ