
अमर सैनी
नोएडा।शहर में कई स्थानों पर शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होगा। सेक्टर 33 स्थित इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पूजा आयोजित होगी। इसमें भगवान के गोवर्धन उठाते हुए स्वरूप का निर्माण भी किया जाएगा। कीर्तन, कथा और महाआरती भी होगी। इसके बाद भगवान को 56 व्यजनों का भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 20 स्थित हनुमान मंदिर, सेक्टर 49 हनुमान मंदिर, सेक्टर 14 शनि धाम मंदिर में अन्नकूट महोत्सव होगा। सेक्टर 94 गौशाला में श्रीश्री गौ सेवा सदन, भारत विकास परिषद, सनातन धर्म मंदिर और मंगलम परिवार की ओर से गोवर्धन पूजन गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन होगा। वहीं, सेक्टर और सोसाइटी में भी विधि विधान से पूजन होगा।