भारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लोहे की रॉड से हमला कर युवक के दोनों पैर तोड़े, इलाके में फैली सनसनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: लोहे की रॉड से हमला कर युवक के दोनों पैर तोड़े, इलाके में फैली सनसनी

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव अलीवर्दीपुर में गिल्ली-डंडा को लेकर जमकर बवाल काटा गया। चार लोगों ने लोहे की रॉड से एक युवक को जमकर पीटा। घटना में युवक के दोनों पैर टूट गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना की शिकायत पर चार लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत जावेद खान पुत्र जमील खान ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे उसका बड़ा भाई जाहिद खान घर पर चाय पी रहा था। उसी समय उसका बेटा जैद खान घर से बाहर चला गया। वहां चांद के बच्चे गिल्ली-डंडा खेल रहे थे। गिल्ली जैद के गाल पर लग गई। गिल्ली लगने के बाद जैद रोता हुआ घर आया। बच्चे को रोता देख जाहिद घर से बाहर निकलकर उन बच्चों के माता-पिता से शिकायत करने चला गया। रास्ते में उसे चांद, हाजी आबिद, आकिब और आशु मिले। उसने बताया कि जाहिद ने जब उनसे शिकायत की तो चारों भड़क गए और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। इस घटना में उसके भाई के दोनों पैर टूट और वह बेहोश हो गया।

जाहिद की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलने पर जाहिद की पत्नी मौके पर आई और अपने देवर को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे आबिद खान ने जाहिद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के मुताबिक उसके भाई के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मारपीट में घायल हुए युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: Delhi Crime: बाहरी उत्तरी जिला दिल्ली पुलिस की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, 102 अपराधियों को निर्वासित किया

Related Articles

Back to top button