उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कार में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले 30 हजार वाहनों का काटा चालान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कार में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले 30 हजार वाहनों का काटा चालान

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। ट्रैफिक पुलिस कार में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई कर रही है। दिसंबर 2024 में ऐसे करीब 50 से अधिक कारों के चालान काटे गए हैं। यह अभियान अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक वाहनों में ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक कार के पिछले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 और साइड के शीशे की विजिबिलिटी 50 फीसदी होनी चाहिए। अधिकारी के मुताबिक ट्रैफिक विभाग ने 2 साल के अंदर 30 हजार ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन पर लाख की फिल्म लगी थी। सबसे ज्यादा कार्रवाई साल 2024 में की गई है। इस दौरान करीब 17 हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
2012 में सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर ट्रैफिक पुलिस केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम की धारा 100 (2)/177 के तहत कार्रवाई करती है। पुलिस आपराधिक मामला भी दर्ज कर सकती है। वर्ष 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने कार की खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी लोग कार में ब्लैक फिल्म लगाकर चल रहे हैं। जिसके बाद से ट्रैफिक पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button