उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा : जनसुनवाई में पांच माह से रहा लगातार प्रथम

उत्तर प्रदेश, नोएडा : जनसुनवाई में पांच माह से रहा लगातार प्रथम

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में माह जनवरी वर्ष 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 24 थानों ने प्रथम रैंक प्राप्त की तथा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा उत्साहवर्धन के लिए आईजीआरएस सेल की टीम को 21000 रूपये से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा आईजीआरएस पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायती सन्दर्भ का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा रैकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में माह जनवरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 24 थानों द्वारा प्रथम रैक प्राप्त की गई है। इसके पूर्व भी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर निरंतर 05 माह से प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान रहा है।आईजीआरएस एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसको सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित किया गया है। इस प्रणाली का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को एक आसान और प्रभावी समस्याओं के निस्तारण हेतु एक माध्यम प्रदान करना है जिसके माध्यम आम जन मानस अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें और उनका त्वरित समाधान प्राप्त कर सकें। उक्त प्रणाली के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का माह जनवरी में प्रथम रैंक आना एक बड़ी उपलब्धि है। यह नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान का प्रमाण है। जब शिकायतों का समाधान जल्दी और सही तरीके से किया जाता है, तो नागरिकों का प्रशासन पर विश्वास बढ़ता है।

इन्हें मिला पुरस्कार
आईजीआरएस पोर्टल पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र नैथानी व उनकी टीम क्रमशः 1 उप0नि0 रमाशंकर उपाध्याय 2. कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रशान्त यादव 3. म0है0का0 पूनम वर्मा 4. का0 अमित कुमार सिह 5. म0का0 मोनिका चौधरी 6. का0 विजय सिंह 7. म0का0 पूजा चौहान को 21 हजार रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र निर्गत करते हुए पुरस्कृत किया गया।आगे भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा ऐसे ही सभी नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button