विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

iPhone की तरह एक विशेषता Google Pixel फोन में मिलेगी! इमरजेंसी में मदद करेगा

गूगल अपने आने वाले नए पिक्सल स्मार्टफोन में बहुत सारे नए और खास फीचर्स लेकर आने वाला है. उनमें से एक फीचर का नाम SOS फीचर है, जो किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में लोगों की मदद करता है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने फोन से बिना किसी नेटवर्क के भी आपातकालीन सेवाओं की मदद बुलाने के लिए कॉल कर सकते हैं.

गूगल अपने पिक्सल फोन में भी इस खास फीचर को शामिल करने वाला है. आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च होने वाले एप्पल के iPhone 14 Series के फोन में SOS यानी इमरजेंसी कॉलिंग वाला फीचर शामिल किया गया था. हालांकि, एप्पल के आईफोन में मौजूद इमरजेंसी कॉलिंग फीचर फिलहाल सिर्फ अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध है.

गूगल पिक्सल फोन में आ रहा खास फीचर

इन दोनों में रहने वाले आईफोन यूज़र्स की इमरजेंसी में बिना किसी नेटवर्क के कॉलिंग कर सकते हैं. एप्पल ने अभी तक भारत या बाकी किसी अन्य देशों रहने वाले आईफोन यूज़र्स के लिए बिना नेटवर्क इमरजेंसी कॉलिंग की शुरुआत नहीं की है, लेकिन गूगल पिक्सल अपने तमाम एंड्ऱॉयड डिवाइस और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस फीचर को शामिल कर सकता है.

गौरतलब है कि हाल ही में गूगल पिक्सल फोन में आए एक सैटेलाइट अपडेट में SOS फीचर को देखा गया था, उसके बाद से गूगल के फोन में इस फीचर के आने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. गूगल पिक्सल फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स फोन में मौजूद सेफ्टी एंड इमरजेंसी वाले ऑप्शन में अडेप्टिव कनेक्टिविटी सर्विस का विकल्प दिखाई देगा, जहां उन्हें इमरजेंसी कॉलिंग वाला यह फीचर मिलेगा.

एंड्रॉयड 14 अपडेट के साथ मिलेगा फीचर

गूगल पिक्सल फोन यूज़ करने वाले कई यूज़र्स अपने फोन को अपडेट करने के साथ उसमें सैटेलाइट एसओएस फीचर को देखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा गूगल पिक्सल 8 फोन के नए वर्ज़न में सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला यह फीचर मिल सकता है.

गूगल पिक्सल फोन में मिलने वाले लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के अपडेट के साथ इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा गूगल पिक्सल के आने वाले कई नए फोन भी एंड्रॉयड 14 ओएस से लैस रहेंगे, लिहाजा, उनमें भी बिना नेटवर्क के इमरजेंसी कॉल करने वाला फीचर मौजूद रहेगा.

हालांकि, अभी तक इस बात के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि गूगल पिक्सल फोन में आने वाला यह खास फीचर दुनिया के किन-किन देशों में उपलब्ध होगा. अगर यह फीचर भारत में उपलब्ध होता है, तो यह खासतौर पर महिलाओं और सुरक्षाबल के लोगों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हैं, ताकि वो किसी भी आपातकालीन स्थिति में कॉल कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button