उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण में 21 पदों पर पूर्व कर्मी भर्ती होंगे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेनो प्राधिकरण में 21 पदों पर पूर्व कर्मी भर्ती होंगे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। विकास परियोजनाओं सहित दफ्तर के कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मदद लेगा। इन्हें महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक सहित 21 पदों पर निश्चित अवधि के लिए रखा जाएगा। इसकी सूचना जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक नियोजन, संपत्ति, परियोजना, सामान्य प्रशासन सहित विभिन्न विभागों में महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक के पद पिछले लंबे समय से खाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में शासन को अवगत कराया जा चुका है। वहीं, प्राधिकरण ने रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती के लिए सूचना जारी की है। इसके मुताबिक महाप्रबंधक (प्रशासन/सामान्य) के पद पर दो, उप महाप्रबंधक (सिविल) के पद पर दो, सहायक महाप्रबंधक एक, सहायक लेखाकार तीन, प्रोग्रामर तीन, डाटा एंट्री ऑपरेटर चार और कनिष्ठ सहायक के पद पर छह सेवानिवृत्त कर्मियों की एक निश्चित अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी। ऐसे कर्मियों को रखा जाएगा, इनकी उम्र 65 वर्ष से कम होगी। प्राधिकरण के ओएसडी कार्मिक जितेंद्र गौतम ने बताया कि महत्वपूर्ण विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए महाप्रबंधक प्रशासन/सामान्य, उप महाप्रबंधक सिविल, सहायक महाप्रबंधक, सहायक लेखाकार सहित 21 पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों को नियुक्त किया जाएगा। रिक्त पदों के भर जाने से जनहित के कार्यों को गति मिलेगी।

पूर्व में भी महाप्रबंधक नियोजन, उपमहाप्रबंधक सिविल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, रजिस्टार कानूनगो, सहायक प्रबंधक सिविल, प्रबंधक (वास्तुविद्/नियोजन) आदि पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों की नियुक्ति की जा चुकी है। लंबे समय से खाली पड़े पदों पर शासन की ओर से भर्ती न किए जानेपर सेवानिवृत्त कर्मियों को निश्चित समयावधि के लिए रखकर काम चलाना पड़ रहा है। इससे पहले ही भूमि परामर्श दाता, तकनीकी सलाहकार आदि पदों पर सेवानिवृत्त कर्मियों को नियुक्त किया जा चुका है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button