उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: छह माह का किराया दिए बिना आरोपी फ्लैट से सामान लेकर फरार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: छह माह का किराया दिए बिना आरोपी फ्लैट से सामान लेकर फरार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। खुद को पुलिस अधिकारी बताकर किराये के मकान में रहने वाला व्यक्ति बिना किराया दिए ही रात में कमरा छोड़कर फरार हो गया। मकान मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने सेक्टर-39 पुलिस से शिकायत की। पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है। मामले की शिकायत डीसीपी नोएडा से भी की गई है। आरोपी बीते ढाई साल से किराये पर रह रहा था। डीपीएस सोसायटी की अनुराधा सिंह सेक्टर 51 में रहती हैं और उनका एक मकान सेक्टर 36 स्थित जनता फ्लैट में भी है। उनके यहां करीब ढाई साल से किराये पर सहारनपुर निवासी अरूण कुमार तोमर रह रहे थे। अरूण खुद को पुलिस अधिकारी बताता था। उसके द्वारा अनुराधा को जानकारी दी गई थी कि उसकी तैनाती वर्तमान में सेक्टर छह स्थित पुलिस कार्यालय में है। दो साल से अरूण समय पर किराया दे रहे थे, लेकिन पिछले छह माह से आर्थिक परेशानी का हवाला देकर उसने कमरे का किराया नहीं दिया। अरुण ने रखरखाव शुल्क भी रोक रखा था। पैसे की किल्लत होने के कारण अनुराधा ने कई महीने तक किराया नहीं मांगा और कहा कि जब पैसे मिल जाएंगे तो किराया एक साथ ही दे देना। इसी दौरान दस मार्च की रात अरूण ने बिना बताए ही रात में घर खाली कर दिया और सामान लेकर चले गए। पड़ोसियों के माध्यम से 11 मार्च को घर खाली होने की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली। उन्होंने अरूण के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। फ्लैट किराये पर लेते समय अरुण ने मकान मालकिन को जो दस्तावेज दिए थे ,पुलिस उनकी भी जांच कर रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button