
Delhi Cantt Vande Bharat: जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
रिपोर्ट: अभिषेक ब्याहुत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 3:30 पर बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम से जोधपुर-दिल्ली कैंट और बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर देशवासियों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित रहे। रेलवे की ओर से दोनों ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है।
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 27 सितंबर से नियमित रूप से किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलेगी। ट्रेन जोधपुर से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 3:10 बजे दिल्ली कैंट से चलेगी और रात 11:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस तरह यात्री एक ही दिन में दिल्ली जाकर वापस लौटने का लाभ उठा सकेंगे। यह ट्रेन जोधपुर से दिल्ली का 8 घंटे का सफर आरामदायक और तेज बनाएगी।
ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं जिनमें वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सीटें, बायोटॉयलेट और पेंट्री कार शामिल हैं। ट्रेन के हर कोच में सस्पेंडेड ट्रैक्शन मोटर लगी है, जिससे तेज रफ्तार में भी यात्रियों को झटके महसूस नहीं होंगे। इसके अलावा कवच तकनीक से ट्रेनों की टक्कर की संभावना को समाप्त कर दिया गया है। इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम से 30% बिजली की बचत भी होगी।
यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं की जा सकेगी। ट्रेन के दरवाजे एक बार बंद होने पर अगले स्टेशन पर ही खुलेंगे। ऑटोमैटिक गेट व्यवस्था के कारण स्टेशन पर छोड़ने आए परिजन कोच में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। पाँच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लगेगा और गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूल जाएगा।
बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसी दिन से यात्रियों के लिए शुरू होगी। यह ट्रेन बीकानेर से दिल्ली कैंट की 448 किलोमीटर की दूरी लगभग 5 घंटे में तय करेगी, जबकि वर्तमान में इस मार्ग पर चल रही ट्रेन को 7 घंटे से अधिक समय लगता है। इस ट्रेन के संचालन से बीकानेर, चूरू, महेन्द्रगढ़ और गुरुग्राम सहित राजस्थान व हरियाणा के कई जिलों के यात्रियों को तेज और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध होगी।
बीकानेर के प्रसिद्ध भुजिया, जूनागढ़ किला, गजनेर किला और कैमल सफारी जैसे पर्यटन स्थलों के लिए आने वाले पर्यटकों को भी इस सेवा से बड़ा लाभ मिलेगा। वहीं, जोधपुर के पर्यटन स्थल जैसे मेहरानगढ़ किला, उमेद भवन महल और ब्लू सिटी की सैर करने वाले यात्रियों को दिल्ली से सीधी तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। यह ट्रेन सांभर की नमक इंडस्ट्री, मकराना के संगमरमर उद्योग और जयपुर के शिक्षा-चिकित्सा केंद्रों से जुड़े यात्रियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
इन दोनों ट्रेनों के शुरू होने से न केवल राजस्थान और हरियाणा के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी गति मिलेगी। जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली कैंट तक सीधी और तेज रेल सेवा मिलने से क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।