उत्तर प्रदेश : हापुड़ में होटल में घुसकर दबंगों की गुंडागर्दी, संचालक और कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर एक होटल में दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने होटल में घुसकर होटल संचालक और एक कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड पर स्थित होटल में कुछ आरोपी अचानक पहुंचे और किसी बात को लेकर होटल संचालक से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने होटल संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब होटल का एक कर्मचारी बीच-बचाव करने के लिए आगे आया तो दबंगों ने उसे भी नहीं छोड़ा और उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई।
घटना के दौरान हमलावरों ने होटल के अंदर जमकर हंगामा किया और वहां रखा सामान भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह पांचों दबंग एकजुट होकर होटल संचालक और कर्मचारी पर हमला कर रहे हैं और होटल में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।




