Delhi Crime: पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कर छह लोगों को किया गिरफ्तार
पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कर छह लोगों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक और 11 चेक बुक बरामद की। पूर्वी जिले की डीपीसी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेश,पटेल पीयूष कुमार,चौधरी सुमित,काशी नाथ कुमार,रजनीश कुमार पाल और अभय यादव के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि 20 अगस्त 2024 को स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गुरु अंगद नगर, लक्ष्मी नगर,में ऑनलाइन जुआ खेल रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। टीम ने एसआई अनिल कुमार,विकास कुमार, एएसआई सत्यदेव राणा, नीरज, हेड कांस्टेबल नरेश पाल, हेमंत, विचित्रा, मनिंदर सिंह, शनि कुमार राठी, सनोज कुमार,मुकेश और कांस्टेबल योगेश कुमार की टीम कठिन किया गया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुरु अंगद नगर, लक्ष्मी नगर, में परिसर में छापेमारी की गई, जहां छह व्यक्ति ऑनलाइन जुआ खेलते पाए गए। उनमें से, अभय यादव की पहचान इस जुआ रैकेट के संचालक के रूप में की गई। छापेमारी के दौरान, उनके कब्जे से चार लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड, 10 पासबुक और 11 चेक बुक बरामद की। थाना प्रीत विहार ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। _