उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद ने सीएम धामी को खून से लिखा पत्र
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। 19 दिसंबर से हरिद्वार में विश्व धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। पहले यह यूपी के गाजियाबाद में होना था। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। अब इसका आयोजन जूना अखाड़े में हो रहा है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में मां बगलामुखी महायज्ञ स्थल भैरव घाट पर चल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की धमकियों से परेशान शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को खून से पत्र लिखा।
खून से लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि वह और उनके कुछ साथी बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत भारत में हिंदुओं के हो रहे क्रूर नरसंहार से व्यथित हैं और उनकी पीड़ा को पूरी दुनिया तक पहुंचाने के लिए 19, 20 और 21 दिसंबर को माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में विश्व धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं। यति नरसिंहानंद ने कहा कि हमारा आयोजन किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं बल्कि हमारे अखाड़े के मुख्यालय में हो रहा है। यह भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करने का कोई राजनीतिक आयोजन नहीं बल्कि सीमित संख्या में संतों और प्रबुद्ध नागरिकों का एक छोटा सा सम्मेलन है। मंदिर के अंदर ऐसे किसी आयोजन के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन हरिद्वार के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शायद हम हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक समझते हैं और इसके लिए हम पर अनुमति लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हम मुख्यमंत्री से बहुत विनम्रता से जानना चाहते हैं कि क्या कभी किसी मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारे में ऐसे किसी आयोजन के लिए कोई अनुमति मांगी गई या दी गई है? फिर हम पर ही यह दबाव क्यों बनाया जा रहा है। क्या सरकार और सरकारी अधिकारियों की नजर में हिंदू मंदिरों का दर्जा मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारे से कम है? क्या अब हिंदुओं को अपने धार्मिक भाइयों की नृशंस हत्याओं पर रोने के लिए भी सरकार की अनुमति की आवश्यकता होगी? धर्म संसद की अनुमति मुख्यमंत्री से मांगी
मांगी अनुमति
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि यदि बहुत जरूरी हो तो कृपया उन्हें बांग्लादेश और पाकिस्तान सहित भारत में अपने धर्मबंधुओं के क्रूर हत्याकांड पर शोक जताने के लिए 19,20 और 21 दिसंबर 2024 को माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में विश्व धर्म संसद आयोजित करने की अनुमति प्रदान करें। पत्र में यह भी लिखा कि वह अपने शिष्यों के माध्यम से इस पत्र की प्रतिलिपि हरिद्वार के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट को भी भेज रहे हैं।
पुलिस डराने-धमकाने का कर रही काम
महायज्ञ स्थल पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि पुलिस और प्रशासन अखाड़े में आकर डराने-धमकाने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जमानत निरस्त कराएंगे। इस अवसर पर विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ. उदिता त्यागी, स्वामी महाकाल गिरि, पंडित अधीर कौशिक, आचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, सहदेव भगत सहित संत भी मौजूद रहे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि का पत्र लेकर यति रामस्वरूपानंद, यति सत्यदेवानंद, यति नित्यानंद, यति रणसिम्हानंद, यति निर्भयानंद, यति परमात्मानंद, यति अभयानंद और अन्य संत हरिद्वार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास गए।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई