उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पुलिस के लिए पहेली बना लाल सूटकेस, तीन सौ एक्स-रे सेंटर में पूछताछ के बाद भी खाली हाथ

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पुलिस के लिए पहेली बना लाल सूटकेस, तीन सौ एक्स-रे सेंटर में पूछताछ के बाद भी खाली हाथ

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद कमिश्नरेट के निवाड़ी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास मिला लाल सूटकेस पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गया है। पुलिस ने 17 दिसंबर को झाड़ियों में पड़े लाल सूटकेस से एक छह साल के मासूम का शव बरामद किया था। मासूम के वाएं हाथ में प्लास्टर लगा हुआ था। शिनाख्त न होने पर पुलिस मासूम की फोटो लेकर एक्स-रे सेंटर्स पर घूम रही है लेकिन मासूम के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस का मानना है कि मासूम की बाजू में प्लास्टर से पहले उसका कहीं एक्स-रे हुआ होगा।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मासूम की शिनाख्त के लिए आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाई गई हैं , लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस बीच 300 से अधिक एक्स-रे सेंटर्स की खाक छान चुकी है। शिनाख्त के लिए पुलिस टीम गाजियाबाद के अलावा मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत‌, शामली, बिजनौर औश्र दिल्ली के अनाथालयों, ऑर्थोपेडिक डाक्टरों और एक्स-रे सेंटर्स में जा चुकी है। इसके अलावा पुलिस सूटकेस कारोबारियों से भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। ढाई वर्ष पहले मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके निवासी जुनैद के परिजनों के अलावा कोई भी परिवार पुलिस के पास नहीं पहुंचा। जुनैद करीब ढाई वर्ष पूर्व लापता हुआ था। उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया हालांकि फोटो और वीडियो देखने के बाद यह साफ हो गया था कि सूटकेस में मिला शव जुनैद का नहीं था। हालांकि मामले में पुलिस ने जुनैद की मां हिना का डीएनए सेंपल लेकर जांच भी कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत का कारण सांस घुटना बताया गया था।

अपना ही हो सकता है हत्यारा
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि करीब 12 दिन बाद भी बच्चे की शिनाख्त नहीं होने का एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि बच्चे की हत्या उसके किसी अपने ने ही की हो। अन्यथा की स्थिति में परिवार के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई होती। आसपास के कई जनपदों में इस तरह की कोई गुमुशदगी दर्ज नहीं हुई है, इससे यही लग रहा है कि बच्चे की हत्या उसके किसी अपने ने ही की होगी। हालांकि छह साल के बच्चे की जान कोई क्यों लेगा, इस बात की जानकारी तो उसकी शिनाख्त और फिर मामले के खुलासे के बाद ही हो सकेगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button