भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पिता को शराब पिलाकर बेटी चुरा ले गया अज्ञात व्यक्ति

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पिता को शराब पिलाकर बेटी चुरा ले गया अज्ञात व्यक्ति

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। जीआरपी टीम ने 10 दिसंबर को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से पिता को शराब पिलाकर उसकी चार माह की बेटी चुराने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पीलीभीत निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बच्ची को बेचने के लिए चुराया था।

जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 10 दिसंबर को छतरपुर, मध्य प्रदेश के लवकुश नगर निवासी दीपक कुमार आगरा जाने के लिए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था, तभी उसकी मुलाकात एक अज्ञात युवक से हुई, जिसने उसे शराब पिलाकर उसकी चार माह की बेटी चुरा ली। इस पर जीआरपी की 10 टीमें काम कर रही थीं, घटना के समय आरोपी के पास जो नंबर था, उसकी जांच की गई तो पता चला कि सोनीपत में भी उसने ट्रेन में एक यात्री को शराब पिलाकर उसका मोबाइल चुराया था। इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी। दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल के स्टेशनों पर पुलिस टीमें लगाई गईं तो पता चला कि करनाल में रात को रैन बसेरा में रुके एक संदिग्ध ने अपना आधार कार्ड वहीं जमा करा दिया था। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस टीम पीलीभीत पहुंची और विकास कुमार को उसकी बहन की ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने लड़की को अपनी बहन को यह कहकर दिया था कि उसे वह स्टेशन पर लावारिस हालत में मिली है। इसके बाद वह ग्राहक की तलाश में जुट गया, लेकिन उसे लड़की खरीदने के लिए कोई ग्राहक नहीं मिल रहा था। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के साथ ही आसपास के इलाके के 1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 2000 से ज्यादा मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली, तब जाकर इस मामले में सफलता मिली।

इनाम की घोषणा

जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी इसी तरह यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर चुका है। एसपी ने जीआरपी गाजियाबाद की टीम को इनाम देने की घोषणा की है। इस मौके पर जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता, इंस्पेक्टर अनुज मलिक आदि मौजूद रहे। वहीं, बच्ची को पाकर माता-पिता बेहद खुश हैं। उन्होंने जीआरपी के इस प्रयास की सराहना भी की।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button