उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: किन्नरों का गुरु बनने की चाह में कटवाया था गुप्तांग

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: किन्नरों का गुरु बनने की चाह में कटवाया था गुप्तांग

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। वेव सिटी पुलिस ने गुरुवार को डेयरी संचालक का गुप्तांग काटन के मामले का खुलासा कर दिया। किन्नरों का गुरु बनने की चाह में साथियों से गुप्तांग कटवाया था। मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मेडिकल रिपोर्ट से भी डेयरी संचालक के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। एसीपी वेव सिटी उपासना पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बम्हेटा निवासी जोगेंद्र उर्फ मोहिनी, दिल्ली शास्त्री पार्क निवासी तानिया खान उर्फ बंगालन और वेव सिटी के मानसरोवर निवासी ब्रह्म सिंह उर्फ अजय हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि तानिया खान उर्फ बंगालन ने डेयरी संचालक का ब्लेड से गुप्तांग काटा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वेव सिटी क्षेत्र में एक पारो नाम का किन्नर है। क्षेत्र को लेकर उनका पारो से विवाद रहता है और दुश्मनी भी है। पारो क्षेत्र के किन्नरों की गुरु है। क्षेत्र में अपना कब्जा करने के लिए उन्होंने डेयरी संचालक को अपना गुरु बनाने का तय किया। डेयरी संचालक उनके साथ नाचने व ढोलक बजाने का काम करता था। किन्नरों के साथ गुप्तांग नहीं होने पर ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उन्होंने डेयरी संचालक की सहमति पर ही साजिश रचकर उसका गुप्तांग काटने की योजना बनाई। साजिश के तहत तीनों 28 फरवरी की रात डेयरी संचालक के घर गए। वहां उसने पहले से पूरी तैयारी कर रखी थी। गुप्तांग काटने के बाद वे वहां से भाग गए।

गुप्तांग काटने के लिए किया था भुगतान

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि डेयरी संचालक ने गुप्तांग काटने के बदले में तानिया खान उर्फ बंगालन को पांच हजार रुपये अपने भतीजे के पेटीएम से ट्रांसफर कराए और पांच हजार रुपये जोगेंद्र उर्फ मोहिनी के जरिये तानिया खान को नकद दिए थे।

एचआईवी पॉजिटिव की हुई पुष्टि

पुलिस के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट में भी डेयरी संचालक के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। स्वास्थ्य विभाग अब उसके परिवार का मेडिकल परीक्षण कराएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button