उत्तर प्रदेश : ब्रजघाट में पार्किंग शुल्क को लेकर बवाल: श्रद्धालुओं और कर्मियों के बीच झड़प, तीन हिरासत में

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट में पार्किंग शुल्क को लेकर हरियाणा से आए श्रद्धालुओं और पार्किंग कर्मचारियों के बीच जमकर कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीन पार्किंग कर्मियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हंगामा उस समय हुआ जब भिवानी जनपद के गांव लक्ष्मण की ढाणी से आए श्रद्धालु गैस्ट हाउस के पास स्थित पार्किंग स्थल पर पहुंचे। वहां शुल्क मांगे जाने पर उन्होंने विरोध जताया और जमकर हंगामा किया। वायरल वीडियो में श्रद्धालु पार्किंग कर्मियों पर अभद्रता और गाली-गलौज का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, पार्किंग ठेकेदार का कहना है कि श्रद्धालुओं ने पहले गाली दी और धक्का-मुक्की की, जबकि उनकी ओर से किसी प्रकार की मारपीट या बदसलूकी नहीं की गई।
गढ़ सर्किल की क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्तुति सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन पार्किंग कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।