भारत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर यूथ लीडर सन्नीकांत छिब की मांग, चुनाव से पहले राज्य का दर्जा दिया जाए
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर यूथ लीडर सन्नीकांत छिब की मांग, चुनाव से पहले राज्य का दर्जा दिया जाए
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होंगे। 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। आर्टिकल 370 हटाए जाने और केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के बाद, जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू कश्मीर यूथ लीडर सन्नीकांत छिब ने सितंबर में होने वाले चुनाव को लेकर के कहा की जम्मू कश्मीर की जनता कई सालों से इंतजार कर रही थी। यहां पर चुनाव हुए 7-8 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद अब यहां चुनाव कराए जा रहे हैं।