
Kritika Kamra relationship: कृतिका कामरा ने कन्फर्म किया रिश्ता, मशहूर क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के साथ डेटिंग
पिछले कुछ समय से अभिनेत्री Kritika Kamra और टेलीविजन प्रजेंटेटर गौरव कपूर के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहें चल रही थीं। अब आखिरकार कृतिका ने इन चर्चाओं पर मोहर लगा दी है और अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। Kritika Kamra ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें दोनों साथ में ब्रेकफास्ट करते और कॉफी पीते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में Kritika Kamra ने सिर्फ लिखा, “ब्रेकफास्ट विद”, जो गौरव कपूर के यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद गौरव कपूर’ का भी संदर्भ है।
इन तस्वीरों में कपल की सेल्फी और एक वीडियो भी शामिल है, जिसमें दोनों के कॉफी मग पर ‘बेबी’ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर महीनों से दोनों के रिलेशन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, खासकर मुंबई में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद। हालांकि कपल ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को छुपाए रखा। कई बार दोनों को बांद्रा के रेस्टोरेंट्स में दोस्तों के साथ समय बिताते भी देखा गया। अब कृतिका की इस पोस्ट के बाद सारी अटकलें खत्म हो गई हैं।
Kritika Kamra का करियर टेलीविजन से शुरू हुआ। उन्होंने ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ‘रिपोर्टर्स’ जैसे हिट शोज में काम किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद कृतिका ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी कदम रखा। वह ‘तांडव’ (2021), ‘बंबई मेरी जान’ (2023) और ‘भीड़’ (2023) जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कृतिका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली हैं और नई दिल्ली के एनआईएफटी में फैशन कम्युनिकेशन की छात्रा रह चुकी हैं।





