उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : मकर संक्रांति पर ब्रजघाट में उमड़ा आस्था का सैलाब, गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया दान-पुण्य

Hapur News : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गढ़मुक्तेश्वर गंगानगरी ब्रजघाट में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां तड़के सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना की और पुण्य लाभ अर्जित किया। मंगलवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था और बुधवार सुबह होते ही घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ गंगा स्नान किया और गुड़ से बनी रेवड़ी, मूंगफली तथा चावल की खिचड़ी का दान किया। जगह-जगह भंडारों का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया, वहीं गरीबों और निराश्रितों को कंबल व कपड़े भी दान किए गए। मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया। गंगा घाटों पर नगर पालिका प्रशासन की ओर से साफ-सफाई और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button