उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बुग्गी हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल, विवाद में हुई फायरिंग, 5 लोग घायल

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में दो पक्षों में बुग्गी हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के अनुसार, ग्राम नूरपुर निवासी सुंदर का पुत्र अमन भैंसा बुग्गी में रखकर खेत से चारा लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पड़ोसी संजय व उसके भाई प्रेमपाल के घर के बाहर कार और ट्रैक्टर खड़ा था। अमन ने आरोपियों से कार और ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा, इसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि अमन के साथ मारपीट कर दी गई।
सुंदर पक्ष के लोग बात करने के लिए संजय और प्रेमपाल पक्ष के पास पहुंचे। आरोप है कि संजय और प्रेमपाल ने अपने परिजन के साथ परिवार के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में सुंदर पक्ष के आयुष, निखिल, रवि, विजय, अनुज घायल हो गए।
घायलों को आनन फानन में परिजन ने नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने रवि आर आयुष को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एडिशनल एसपी विनीत भटनागर, सीओ वरुण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।


