दिल्ली

Unity March India: सरदार@150 यूनिटी मार्च में ध्वजवाहक महेश भाई पटेल का सम्मान: उपराष्ट्रपति ने सराहे अदम्य साहस और एकता के संकल्प

Unity March India: सरदार@150 यूनिटी मार्च में ध्वजवाहक महेश भाई पटेल का सम्मान: उपराष्ट्रपति ने सराहे अदम्य साहस और एकता के संकल्प

नई दिल्ली, 8 दिसंबर: भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का भव्य समापन नर्मदा जिले के एकता नगर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर किया गया। समापन समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने वरिष्ठ पदयात्री और ध्वजवाहक महेश भाई पटेल को विशेष सम्मान से विभूषित किया। महेश भाई पटेल ने पूरे मार्च के दौरान भारत के तिरंगे झंडे को अपने हाथों से कभी नीचे नहीं रखा और लगभग 182 किलोमीटर की लंबी यात्रा में इसे गर्व के साथ आगे लेकर चले।

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने सम्मान समारोह में कहा कि सरदार पटेल भारत के महानतम राष्ट्रीय नायक हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का योगदान पीढ़ियों तक अमर रहेगा और यह पदयात्रा युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता और समर्पण का संदेश देती है।

इस पदयात्रा की शुरुआत 26 नवंबर को गुजरात के करमसद से हुई और 6 दिसंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देशभर में 1300 से अधिक पदयात्राओं का आयोजन किया गया, जिसमें 14 लाख से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत का संदेश घर-घर तक पहुँचाया। यात्रा के दौरान महेश भाई पटेल को लाखों युवाओं का प्रोत्साहन मिला और वे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गए।

समापन समारोह में महेश भाई पटेल ने अपने हाथों में थामे उस तिरंगे को उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को स्मृति स्वरूप भेंट किया, जो पूरे पदयात्रा अभियान के दौरान प्रेरक चेतना का केंद्र रहा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुखभाई मांडविया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, और अनेक वरिष्ठ मंत्री एवं गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे और राष्ट्रीय एकता के इस भावपूर्ण क्षण पर तालियों की गूंज से वातावरण रोमांचित कर दिया।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button