
अमर सैनी
नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित लॉयड कॉलेज में छात्रों को पढ़ाई के साथ ही उद्योग में काम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कॉलेज परिसर में औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए कॉलेज ने दस कंपनियों के साथ समझौता किया है। कंपनियां कॉलेज परिसर में इकाई स्थापित करेगा। निदेशक प्रो. राजीव अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज छात्रों को औद्योगिक जरूरत के अनुसार प्रशिक्षित करेगा। जहां छात्र सीधे औद्योगिक संस्थानों के साथ मिलकर अपने इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष से काम करना शुरू कर देंगे। जब छात्र अंतिम वर्ष में रोजगार के लिए जाएगा तो उसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्य प्रबंधक डॉ. शशि प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि अगले तीन से पांच महीने में कॉलेज परिसर के अंदर औद्योगिक इकाइयों में उपयोग हो रहे विभिन्न मशीन स्थापित कर दिया जाएगा। वहीं, इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन से जुड़े संजीव शर्मा ने बताया कि संगठन छात्रों को आज की जरूरत के अनुसार तैयार करने में लॉयड समूह का सहायता करेगा। इस मौके पर डॉक्टर अरुण प्रताप, रोहन, इरफान रवि ,करावी, अमीत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।