Delhi: आतिशी का दावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पावर कट की वजह से लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं

Delhi: आतिशी का दावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पावर कट की वजह से लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में हो रहे बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा, “8 फरवरी से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बिजली कटौती की शिकायतें आ रही हैं। यह समस्या सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली की है।” आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक बिजली नहीं रही। उन्होंने कहा कि 9 फरवरी को सैनिक एनक्लेव, मोहन गार्डन में 4 घंटे तक बिजली नहीं थी। सनलाइट कॉलोनी, आश्रम में पूरी रात बिजली नहीं आई। राधेपुर में 2 घंटे तक बिजली गुल रही। विकासपुरी में भी 4 घंटे तक पावर कट रहा।
उन्होंने कहा कि लोगों को मजबूरी में इन्वर्टर खरीदने पड़ रहे हैं। जनता को एहसास हो रहा है कि BJP की सरकार बनने से गलती हो गई। अभी फरवरी का महीना है, जब AC और कूलर नहीं चलते, लेकिन मई-जून में जब बिजली की पीक डिमांड 8500 मेगावॉट से ऊपर जाएगी, तब क्या होगा? आतिशी ने कहा कि BJP दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है, जहां घंटों बिजली कटौती आम बात है।
जब उनसे पूछा गया कि “आप एक्टिंग सीएम हैं, फिर खुद कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं?” तो उन्होंने जवाब दिया, “8 फरवरी को काउंटिंग के दौरान ही आदेश दे दिया गया था कि मंत्रियों के ऑफिस पर ताला लगा दिया जाए और उन्हें कोई फाइल न दिखाई जाए। BJP अब 8 फरवरी से ही सरकार चला रही है, और ये पावर कट भी उसी का नतीजा है।” BJP पर सीधे आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि “उन्हें सरकार चलानी नहीं आती, वे सिर्फ दिल्ली की जनता को परेशान कर रहे हैं।”
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई