
Delhi Crime: शास्त्री पार्क पुलिस ने चलती बस में लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने चलती बस में यात्री से लूटपाट के मामले को सुलझाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमर उर्फ समीर, सुहैल उर्फ मामू, सोनू, मोहम्मद सुमैर और आरिफ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी उमर पर 17, सुहैल पर 7 और सोनू पर 1 मामला दर्ज है।
पुलिस ने इनके पास से 5600 रुपये नकद, एक सर्जिकल ब्लेड, आधार कार्ड, चार्जिंग केबल, और सिम कार्ड पाउच रखा हुआ एक बैग बरामद किया है। डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि घटना 24 नवंबर की शाम 5:17 बजे हुई, जब आनंद विहार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे एक यात्री ने चलती बस में लूटपाट की शिकायत की। पीड़ित के अनुसार, बस में पहले से मौजूद आरोपियों ने उसे लूटने की कोशिश की। शास्त्री पार्क के पास पहुंचते ही पीड़ित ने बस से छलांग लगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच में जुटी हुई है।