हरियाणा प्रदेश के लोगों ने तीसरी बार हमारी सरकार पर भरोसा जताया है : शक्ति रानी शर्मा
रिपोर्ट: कोमल रमोला
चंडीगढ़ 14 नवंबर : हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा मैं अपने सम्बोधन कहा की हरियाणा सरकार क़तार में अंतिम व्यक्ति के लिए काम कर रही है इसलिए लोगों का साथ और विश्वास सरकार के साथ है उन्होंने कहा कि कृषि महिला रोज़गार के लिए भी हमारी सरकार ने काम किया है और बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी देकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया है . शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में सराहनीय कदम बढ़ाये हैं और हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के इलाज के लिए भी केंद्र द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं और हर ज़िले में आईसीयू का निर्माण किया जा रहा है .
श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है जिससे हर कर्मचारी वर्ग खुश है.
उन्होंने कहा कि मैं धन्यावाद करती हूँ राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री जी का की मेरी कालका विधानसभा में अवैध खनन को रोकने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं और मै उम्मीद करती हूं जल्द ही कालका के तमाम कामो को पूरा किया जाएगा।