राज्यहरियाणा

उपायुक्त ने 18 दिसंबर को कालका की अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री के धन्यवाद रैली को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

उपायुक्त ने 18 दिसंबर को कालका की अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री के धन्यवाद रैली को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

धन्यवाद रैली को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रोमी
पंचकूला, 16 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 18 दिसंबर को कालका की अनाज मंडी में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के धन्यवाद रैली को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को रैली के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि कालका में होने वाली धन्यवाद रैली को सफल बनाने के लिए अधिकारी सौंपी गई जिम्मेवारियों को गंभीरतापूर्वक लें और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को सडकों की मुरम्मत का कार्य कल तक पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होने पुलिस उपायुक्त को रैली स्थल का दौरा करने और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नगर परिषद के ईओ को कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, मोबाईल टायलेट तथा अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने लोक निर्माण विभाग को मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी के लिए स्टेज की सजावट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला फायर विभाग को अपनी गाडियां तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद कालका के ईओ को स्वागत द्वार तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका राजेश पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, सिविल सर्जन मुक्ता कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, बीडीपीओ कालका विनय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button