अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-91 स्थित पंचशील बाल इंटर कॉलेज में बुधवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इसमें बाल वाटिका समेत जूनियर व सीनियर विंग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, नृत्य नाटिका व नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला विकलांग अधिकारी आशीष सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, वन विभाग अधिकारी प्रशांत कुमार व कार्यक्रम समन्वयक शीतल सिंह मौजूद रहे।