डॉक्टर की हत्या मामले पर सांसद सुधांशु त्रिवेदी बोले- CM ममता की सरकार ने निर्ममता की सारी सीमाएं पार कर दी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारों को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल के ताजा हालात पर सुप्रीम कोर्ट के स्वत संज्ञान को लेकर कहा जिस तरह से पश्चिम बंगाल की आज हालात हैं और राज्य सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है। जबकि ममता दीदी खुद एक महिला हैं। वह अपराधी को जिस तरह से बचने मैं लगी है। यह बहुत शर्मनाक है। जिस तरह से पश्चिम बंगाल के आरएस हॉस्पिटल में 40 डॉक्टरों का तबादला करने में जल्दबाजी दिखाई गई है। प्रिंसिपल को भी ट्रांसफर कर दिया गया है यह सब बताता है ममता दीदी क्या छुपाना चाहती हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने अपनी बात जारी रखी और कहा पश्चिम बंगाल के हालातो को देखते हुए अस्पतालों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिससे कि मेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी ठीक से कर सके और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।