Sonu Kakkar ने तोड़ा नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ता, पोस्ट में छलका दर्द
सिंगर Sonu Kakkar ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता खत्म करने की बात कही। जानिए इस फैसले के पीछे की वजह और लोग इसे क्यों मान रहे हैं पब्लिसिटी स्टंट।

सिंगर Sonu Kakkar ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाई टोनी और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता खत्म करने की बात कही। जानिए इस फैसले के पीछे की वजह और लोग इसे क्यों मान रहे हैं पब्लिसिटी स्टंट।
Sonu Kakkar का बड़ा फैसला – भाई-बहन से तोड़ा रिश्ता
प्लेबैक सिंगर Sonu Kakkar ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट शेयर कर अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया। सोनू ने लिखा,
“आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं।”
यह पोस्ट ऐसे समय आई है जब हाल ही में टोनी कक्कड़ का जन्मदिन मनाया गया और सोनू उस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुईं, जिसकी चर्चा पहले से ही इंटरनेट पर हो रही थी।
क्या कहता है Sonu Kakkar का पोस्ट?
इमोशनल तकलीफ से भरा फैसला
हालांकि सोनू कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में इस रिश्ते को खत्म करने की ठोस वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने अपने दिल का हाल जरूर बयां किया। उन्होंने लिखा,
“मैंने यह फैसला बहुत ज्यादा इमोशनल तकलीफ के बाद लिया है और आज मैं सचमुच बहुत मायूस हूं।”
इस बात से यह संकेत मिलता है कि भाई-बहन के बीच लंबे समय से कुछ अनबन चल रही थी।
पब्लिसिटी स्टंट या सच्ची भावनाएं?
क्या ये सिर्फ प्रमोशन है?
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स इसे Sonu Kakkar की ईमानदार भावना मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। खासतौर पर इसलिए क्योंकि नेहा कक्कड़ पहले भी अपने म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के लिए इमोशनल ड्रामा का सहारा ले चुकी हैं। अब लोग इंतजार कर रहे हैं कि नेहा और टोनी कक्कड़ इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Sonu Kakkar का करियर और निजी जीवन
म्यूजिक करियर की बात
Sonu Kakkar ने ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’, ‘ये कसूर’, ‘ब्लू थीम’, ‘आली रे साली रे’ जैसे गानों से पहचान बनाई। हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गानों में भी उन्होंने अपनी आवाज़ दी है। वे कोक स्टूडियो जैसे मंचों पर भी परफॉर्म कर चुकी हैं।निजी जीवन
सोनू कक्कड़ ने 20 दिसंबर 2006 को नीरज शर्मा से शादी की थी। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं।
सोनू कक्कड़ का यह फैसला सिर्फ एक निजी झटका नहीं, बल्कि कक्कड़ परिवार के भीतर चल रहे तनाव को भी सामने लाता है। अब देखना होगा कि टोनी और नेहा इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह परिवार फिर से एक हो पाएगा या यह दूरी बनी रहेगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई