
अमर सैनी
नोएडा।थाना बिसरख में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा उनसे 12 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विवेक सिंह पुंडीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह हिमालया प्राइड सोसाइटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें ऑनलाइन शेयर बाजार में ट्रेडिंग का प्रलोभन दिया। उन्होंने कहा कि कारोबार में उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार धीरे-धीरे आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे 12.30 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।