उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा के जंगल में कूड़े के ढेर में लगी आग

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा के जंगल में कूड़े के ढेर में लगी आग

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा के सेक्टर-42 स्थित जंगल में कूड़े के ढेर में आग लग गई। तेज हवा बहने से आग फैल रही है। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी है। एक गाड़ी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सीफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग दोपहर में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना मिली। फौरन एक गाड़ी को घटना स्थल पर आग बुझाने के लिए भेज दिया गया। आग से उठने वाला धुआं सेक्टर-43, 45, 48 और 49 की ओर जा पहुंचा है। इससे वहां लोगों को दिक्कत हो रही है। आग पर काबू पाने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

खाली प्लाट बन गया जंगल

बता दे नोएडा का सेक्टर-42 का काफी बड़ा हिस्सा खाली है। ये एरिया जंगल में तब्दील हो चुका है। इस प्लाट के चारो ओर और अंदर काफी कूड़ा कचड़ा एकत्रित है। ये कचड़ा यहां डंप किया जा रहा है या बाहर से लाकर फेंका गया। आग इसी कूड़े की वजह से लगी। जिससे उठने वाला धुआं सेक्टर-48 को जाने वाली सड़क तक आ चुका है। ये धुआं आसपास के सेक्टर तक जा रहा है। जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है। सीएफओ ने बताया कि आग पर जल्द काबू किया जाएगा।

डंपिंग ग्राउंड में 7 दिन में बुझी थी आग

इससे पहले सेक्टर-32ए के डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी। इसे बुझाने में करीब सात दिन लग गए थे। यहां उद्यानिकी वेस्ट डंप किया जा रहा था। ऐसे में गड्ढा खोदकर पानी डाला गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी क्रम में सेक्टर-117 में डंपिंग ग्राउंड बनाने को लेकर विरोध हो रहा है। वहां के निवासी इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ से मिल चुके है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है साथ जांच की जा रही है आग कैसे लगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button