सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, लगे हर-हर महादेव के जयकारे
सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, लगे हर-हर महादेव के जयकारे
अमर सैनी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में सावन के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिरों में सुबह करीब साढ़े 4 बजे भीड़ जुटना शुरू हो गई। तो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस अधिकारी मंदिरों का दौरा करते रहे। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें, इसके लिए सुबह पांच बजे से ही प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए थे।
नोएडा के प्रमुख मंदिरों के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई गई थीं। कई स्थानों पर मंदिर परिसर में होने वाली हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। नोएडा के शिव मंदिर सुबह से ही हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहे थे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा के दनकौरा, दादरी, बिलासपुर, कासना, जारचा, जेवर आदि इलाकों में भी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही है। सभी मंदिरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। नोएडा जोन एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कांवड़ शोभा यात्रा के लिए रविवार उन्होंने चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, कांवड़ शिविर, डीएनडी कैंप, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल और बॉर्डर, सेक्टर 126 क्षेत्र में कांवड़ियों से बात की और शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर के अंदर पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने सुबह मंदिरों, शिवालयों और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सावन माह की कांवड़ यात्रा के चलते मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है। सावन के पहले सोमवार से ही लोग मंदिर शिवालयों में जल चढ़ाना शुरू कर देते हैं। इसको लेकर मंदिरों व प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। सभी स्थानों पर शांति व्यवस्था बनी है।
सुबह से ही मंदिरों में लगी भक्तों की कतार
नोएडा में सेक्टर-2 लाल मंदिर, हनुमान मंदिर, सेक्टर-12 कलीरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-49 वोडा महादेव मंदिर, सर्फाबाद के साथ ही अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। सभी ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिरों में भगवान भोले नाथ आदि के भजन बजाए गए और कई मंदिरों में कीर्तन चलता रहा।